छिंदवाड़ा जिले में तामिया को अधिकृत उपार्जन केन्द्र बनाया
कोदो–कुटकी उपार्जन की अंतिम तिथि 15 जनवरी
06 जनवरी 2026, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा जिले में तामिया को अधिकृत उपार्जन केन्द्र बनाया – राज्य सरकार की रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले में कोदो एवं कुटकी का उपार्जन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा उपार्जन की व्यवस्था की गई है। जिले में उपार्जन हेतु MPWLC (2336005002) पिपरिया रोड तामिया को अधिकृत उपार्जन केन्द्र बनाया गया है, जहां 15 जनवरी 2026 तक कोदो एवं कुटकी का उपार्जन किया जाएगा।
उप संचालक कृषि छिंदवाड़ा श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोदो एवं कुटकी के पंजीकृत कृषक अपनी उपज निर्धारित तिथि तक उपार्जन केंद्र पर पहुंचकर शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने पंजीकृत किसानों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पूर्व अपनी उपज का विक्रय कर योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त करें।
संबंधितों के सम्पर्क नंबर – किसानों की सुविधा के लिए श्री प्रमोद सिंह उट्टी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी परासिया (मो. 8770880138) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही श्री योगेश उइके, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तामिया (मो. 7828476474) एवं श्री विनोद टांडेकर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी हर्रई (मो. 8462830470) को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपार्जन केन्द्र प्रभारी के रूप में श्री सुदेश शर्मा, सतपुड़ा महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (मो. 9983690591) तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री प्रिंस सूर्यवंशी (मो. 7805975161) से भी किसान आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


