राज्य कृषि समाचार (State News)

वर्षा कालीन सब्जियों की रोपाई व बुवाई का उपयुक्त समय

23 जुलाई 2025, राजगढ़: वर्षा कालीन सब्जियों की रोपाई व बुवाई का उपयुक्त समय – कृषि  वैज्ञानिक ने किसानों को बताया कि  इस समय कद्द टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन अगेती फूलगोभी, भिंडी, लोबिया, ग्वार फल्ली वर्गीय सब्जियों लौकी, करेला, तोरई, खीरा, आदि फसलों के पौध की तैयारी एवं बवाई का उपयुक्त समय है।

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार उन्नत किस्में: लौकी पूसा नवीन, पूसा समृद्धि, करेला पूसा विशेप, अर्का, हरित, तोरई- पूसा चिकनी धारीदार, पूसा नसदार, खीरा पूसा उदय, पूसा बरखा, टमाटर- अर्का रक्षक, अर्का सम्राट, अगेती फूलगोभी- पूसा मेघना, पूसा कार्तिक, मिर्च पूसा उजाला, पूसा सदाबहार, बैंगन- पूसा उत्तम, पूसा उपकार, भिंडी- परभनी क्रांति, अर्क अनामिका, लोबिया- काशी कंचन, काशी सुधा, ग्वार फली- पूसा मौसमी, पूसा बीम, खरीफ प्याज-एकल लोकी 2.5-3.0 किलो, नवबहार, प्याज-एन-53, एग्री फाउंड डार्क रेड बैंगन 400-500 ग्राम, भिंडी 10-12 किलो, लोविया 15-18 किलो, ग्वार 500 ग्राम 600 ग्राम, मिर्च 1000-1200 ग्राम, करेला दर सब्जी मिला, तोरई 2.5 किलो, खीरा प्रमुख कृषि विज्ञान 1-15 30-350 कि00 – 500 ग्राम, फूलगोभी,  फली 15-18 एवं खरीफ प्याज 8-10 किलो बीज प्रति हेक्टे, उपयोग करें। बीज उपचार- सब्जियों के बीच को रोपाई पूर्व फफूंद नाशक काबेंडाजिम+मैन्कोजेब 2 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से बीज उपचार अवश्य करें।

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार पौधशाला की तैयारी सब्जियों की एक हेक्टर क्षेत्र के लिए पौध तैयार करने हेतु 225 वर्ग मीटर नर्सरी की आवश्यकता होती है, साधारणतः नर्सरी में क्यारी को 7.5 मीटर लंबा एवं 1 मीटर चौड़ा और 10 से 15 सेंटीमीटर ऊंचा बनना चाहिए, नर्सरी में सड़ी हुई गोबर की खाद का उपयोग करें। नर्सरी में बुवाई के बाद क्यारियों को सुखे पुआल से  ढंक  दें जिससे तापमान व  आर्द्रता  बनी रहे। पौधशाला को तेज धूप से बचाने के लिए 40 प्रतिशत छायादार नेट द्वारा 6.50 फीट की ऊंचाई पर  ढंक  सकते हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement