पूसा के शोधार्थियों को सफलता, अब कृषि विज्ञान के क्षेत्र में नए मानक स्थापित होंगे
19 सितम्बर 2025, भोपाल: पूसा के शोधार्थियों को सफलता, अब कृषि विज्ञान के क्षेत्र में नए मानक स्थापित होंगे – डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के पौध रोग विज्ञान एवं निमेटोलॉजी विभाग ने एक और उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। विभाग के बैच 2023-25 के कुल 11 शोधार्थियों ने वाइवा-वॉइस परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। इनमें 8 विद्यार्थी पौध रोग विज्ञान और 3 विद्यार्थी नेमेटोलॉजी विषय से जुड़े हैं।
विभाग द्वारा आयोजित यह परीक्षा 27 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक चली। इस दौरान शोधार्थियों ने अपने-अपने शोध कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण में शोध पद्धति, प्रायोगिक निष्कर्ष, नवाचार और व्यावहारिक समाधान पर गहन चर्चा की गई। परीक्षा का संचालन विभागीय मानकों और अंतरराष्ट्रीय शोध परंपराओं के अनुरूप किया गया। मूल्यांकन के लिए विषय विशेषज्ञों और बाहरी परीक्षकों की उच्च स्तरीय समिति गठित की गई, जिसने शोधार्थियों की सैद्धांतिक समझ, शोध दृष्टि, नवाचार और विश्लेषणात्मक सोच का कठोर परीक्षण किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. एस.के. सिंह ने सफल शोधार्थियों को बधाई देते हुए कहा— “आज के ये युवा वैज्ञानिक न केवल कृषि उत्पादन को और सुदृढ़ बनाएंगे, बल्कि सतत और वैज्ञानिक समाधान भी प्रस्तुत करेंगे। इससे न सिर्फ किसानों की समस्याएं कम होंगी बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि को भी गति मिलेगी।” उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने शोध कार्यों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित करें और कृषि विज्ञान के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture