अमानक खाद एवं कीटनाशक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए: सभापति श्रीमती यादव
11 जुलाई 2025, उज्जैन: अमानक खाद एवं कीटनाशक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए: सभापति श्रीमती यादव – नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में उज्जैन दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
श्रीमती यादव ने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री होने वाले अमानक खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही की जाए, पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि चलित निशुल्क वाहन 1962 का प्रचार – प्रसार किया जाए तथा पशुओं की नस्ल सुधार संबंधित विशेष प्रयास किए जाएं।
बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दीपक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, सीईओ जनपद श्री संदीप यादव, तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण और सभी जनपद सदस्य व सरपंच उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


