राज्य कृषि समाचार (State News)

श्रीअन्न फूड फेस्टिवल से मिलेट्स फसलों का प्रचार

25 जनवरी 2025, छिंदवाड़ा: श्रीअन्न फूड फेस्टिवल से मिलेट्स फसलों का प्रचार – कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय श्री अन्न फूड फेस्टिवल का आयोजन शहर में किया गया। सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने फीता काट कर फेस्टिवल की शुरुआत की। दो दिवस शहर की जनता ने श्री अन्न से निर्मित विभिन्न व्यंजनों का जायका लिया साथ ही जिले के कलाकार श्री रजत गढ़ेवाल ने प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से मनोरंजन किया। फेस्टिवल में रंगोली, सेल्फी पाइंट, गेंडी नृत्य, लोक नृत्य वृंदावन आर्ट, हैण्डी क्राप्ट आदि आकर्षण का केन्द्र रहे।

शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत, श्री शेषराव यादव, महापौर श्री विक्रम अहके, सर्वश्री टीकाराम चंद्रवंशी, मेर सिंह चौधरी, रामाराव लाड़े, संजय पटेल, संतोष पटेल, राजू नरोटे, अरविंद राजपूत, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली व जोगेंद्र अल्डक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. सी. शर्मा वैज्ञानिक डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री सचिन दास, उप परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती प्राची कौतू, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सचिन जैन, सहायक संचालक कृषि श्रीमती सरिता सिंह, श्री धीरज ठाकुर, श्री दीपक चौरसिया, श्रीमती अंकिता धोटे सहित जिले के कृषक और आम नागरिक मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements