राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में स्वच्छता दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, 24,500 ब्लैक स्पॉट्स को स्वच्छ साइट में बदला गया

03 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में स्वच्छता दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, 24,500 ब्लैक स्पॉट्स को स्वच्छ साइट में बदला गया – स्वच्छता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ, जहां स्वच्छता पखवाड़े की सफलताओं को साझा किया गया और “स्वच्छता ही सेवा अभियान” का समापन हुआ। इस अभियान के तहत 24,500 से अधिक ब्लैक स्पॉट्स को स्वच्छ साइट में बदला गया, जिसमें 18 लाख से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

ब्लैक स्पॉट्स का हुआ सौंदर्यीकरण

अभियान के दौरान उन स्थानों को चिन्हित किया गया, जो लंबे समय से गंदगी का केंद्र बने हुए थे। इन्हें स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTU) के रूप में बदला गया। लगभग 1000 टन कचरे का संग्रहण कर इन स्थलों को स्वच्छ बनाया गया। अब पंचायतों और त्रिस्तरीय संस्थाओं की जिम्मेदारी होगी कि ये स्थान दोबारा गंदगी के केंद्र न बनें।

Advertisement
Advertisement

ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों की घोषणा

500 से अधिक ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया गया, जिन्हें अभियान के दौरान स्वच्छता में उत्कृष्ट श्रेणी में रखा गया था। इन गांवों में स्वच्छता की दिशा में किए गए कार्यों को ग्राम सभाओं में प्रस्तुत किया गया।

समापन समारोह और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सम्मान

जिले और ब्लॉक स्तर पर समापन समारोह आयोजित किए गए, जिनमें जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वच्छता के लिए योगदान देने वालों का सम्मान किया गया। स्थानीय कलाकारों ने स्वच्छता जागरूकता पर आधारित प्रस्तुतियां दीं, और कई जिलों में स्वच्छता मैराथन और रैलियों का आयोजन भी किया गया। साथ ही, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ख्यात स्थानीय व्यक्तियों को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement