राज्य कृषि समाचार (State News)

अलीराजपुर जिले में बाढ़ प्रबंधन के विशेष प्रयास जारी – कलेक्टर डॉ बेडेकर

31 मई 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर जिले में बाढ़ प्रबंधन के विशेष प्रयास जारी – कलेक्टर डॉ बेडेकर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा समीक्षा बैठक में दिए निर्देश अनुसार होम गार्ड कमानडेट श्री गुलाब सिंह ने बताया कि होमगार्ड एवं एसडीई आरएफ की टीम द्वारा ग्राम ककराना में ग्रामीण जनों को एकत्रित कर नदी के किनारे प्राकृतिक आपदाओं बाढ़ बचाव तथा  भूकंप के संबंध में जानकारी दी गई ।

 इंप्रोवाइज्ड मेथड के द्वारा बचाव सामग्री कैसे तैयार की जाती है उसकी भी जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों को  लाइफ बाय एवं लाइफ जैकेट  के बारे में बताया गया तथा उन्हें पहनने का तरीका व उपयोग का तरीका भी बताया गया बाद में कुछ ग्रामीणों को नदी में तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया ताकि आपदा के समय जानमाल की रक्षा की जा सके ।

Advertisement
Advertisement

तहसीलदार सोण्डवा श्री हीरालाल अस्के ने बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संभावित आपदा एवं बाढ की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावित परिवार के लिए ग्राम ककराना में अस्थाई शिविर हेतु प्राथमिक विद्यालय भवन, मा वि भवन, आंगनवाड़ी भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र,पंचायत भवन को चिन्हित कर टिनशेड का निर्माण कराया गया ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement