राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषकों की शिकायत पर सोयाबीन बीज के नमूने लिए

14 जुलाई 2025, शिवपुरी: कृषकों की शिकायत पर सोयाबीन बीज के नमूने लिए – बैराढ़ तहसील में कुछ किसानों द्वारा सोयाबीन बीज के अंकुरण न होने की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दल गठित किया गया। कलेक्टर श्री  रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के नेतृत्व में गठित दल ने मैसर्स राजौरिया कृषि सेवा केंद्र बैराढ़ का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पाया गया कि विक्रेता बीज अनुज्ञप्तिधारी है तथा उसने अरिहंत एग्रो सीड्स उज्जैन का प्रमाणित सोयाबीन बीज लगभग 150 क्विंटल कृषकों को विक्रय किया था। बीज भौतिक रूप से सही पाया गया एवं अंकुरण परीक्षण हेतु नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है। शिकायत की विस्तृत जांच हेतु दल द्वारा दिनांक 9 जुलाई को ग्राम गाजीगढ़ एवं 10 जुलाई को ग्राम टोड़ा में संबंधित कृषकों के खेतों का निरीक्षण किया गया।

Advertisement
Advertisement

निरीक्षण में पाया गया कि बुवाई के तुरन्त पश्चात हुई लगातार वर्षा के कारण सोयाबीन के बीज का अंकुरण प्रभावित हुआ है। कुछ स्थानों पर बीज की अधिक गहराई, जलभराव एवं मिट्टी की ऊपरी सतह कठोर होने जैसे कारण भी सामने आए हैं। उल्लेखनीय है कि जिन खेतों में मूंगफली एवं बाजरे की फसल बोई गई थी, उनकी स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर पाई गई है। उप संचालक कृषि ने बताया कि शिकायत के आधार पर विक्रेता की दुकान सील की गई है एवं प्रयोगशाला परीक्षण की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में जिले में नकली बीज विक्रय की कोई स्थिति नहीं पाई गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement