विदिशा में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन पंजीयन शुरू, पहले दिन 353 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
06 अक्टूबर 2025, विदिशा: विदिशा में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन पंजीयन शुरू, पहले दिन 353 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन – सोयाबीन की फसल लेने वाले किसानों के लिए भावांतर योजना के तहत पंजीयन कार्य तीन अक्टूबर से विदिशा जिले में भी शुरू हुआ पहले दिन ही 65 समितियों में 353 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
भावांतर योजना के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार भाव के बीच के अंतर की राशि सरकार देगी पंजीयन के बाद भावांतर योजना में सोयाबीन का विक्रय 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक किया जा सकेगा ।राशि फसल विक्रय के 15 दिवस के अंतर किसानों के खाते में डीवीडी के माध्यम से दी जाएगी।
प्रचार केंद्र बनी मंडी
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के द्वारा विदिशा जिले में भावांतर योजना के प्रचार प्रसार हेतु विशेष पहल की जा रही है। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कृषि उपज मंडियों के द्वारा नवाचार कर प्रचार केंद्र बिंदु बनी हैं। विदिशा कृषि उपज मंडी की सचिव श्रीमती नीलमणि वैद्य ने बताया कि मंडी में आने वाले कृषक भाइयों को भावांतर योजना की जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सके के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से फ्लेक्स के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। ताकि किसान बंधु मंडी में प्रवेश करते ही भावांतर योजना के से मुखातिब हो सके।
अवकाश दिवस रविवार को भी पंजीयन की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी कि जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल सभी केन्द्रो पर संचालित किया जाएगा ताकि भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन के पंजीयन कराने में किसानभाईयों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामाना ना करना पडें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture