बुरहानपुर में सोयाबीन भावांतर योजना का शुभारंभ
21 कृषकों ने 536 क्विंटल सोयाबीन बेचा
25 अक्टूबर 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर में सोयाबीन भावांतर योजना का शुभारंभ – शासन के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर से जिले की रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में भावान्तर योजना अंतर्गत सोयाबीन उपज की विक्रय का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर एवं भावान्तर भुगतान योजना के नोडल अधिकारी श्री वीर सिंह चौहान सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे। शुभारंभ दिवस पर कृषकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। भावान्तर योजना के तहत 21 कृषकों द्वारा 536 क्विंटल सोयाबीन विक्रय किया गया। जिसमें सोयाबीन का उच्चतम भाव 4175/- रुपये रहा।
केला नीलामी – कृषि उपज मंडी सचिव ने जानकारी दी कि, शुक्रवार को केला नीलामी का कार्य सुचारू रहा। जिसमें बोर्ड इस सीजन की सर्वाधिक 70 केला वाहनों विक्रय हुआ जिसका उच्चतम भाव 971/- रुपये रहा। केला नीलामी की प्रक्रिया जो कि, देश में केवल बुरहानपुर मंडी में बोर्ड पर विक्रय किया जाता है। विक्रय की सारी प्रक्रिया बोर्ड के साथ-साथ सीधे प्रसारण के माध्यम से भी देखी जा सकती है। नीलामी के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य मौजूद रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


