खरीफ फसलों की बुवाई 98% पूर्ण, यूरिया की मांग बढ़ी
05 जुलाई 2025, खरगोन: खरीफ फसलों की बुवाई 98% पूर्ण, यूरिया की मांग बढ़ी – खरगोन जिले में इस वर्ष खरीफ फसलों की बुवाई 4.20 लाख हेक्टेयर में प्रस्तावित है, जिसमें से अब तक 98 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई पूरी हो चुकी है। प्रमुख फसलों में कपास 1.90 लाख, सोयाबीन 1 लाख, भक्का 0.70 लाख और मिर्च 0.40 लाख हेक्टेयर में बोई गई हैं। इनमें से कपास, मक्का और मिर्च की फसलें 1 से 1.5 माह की हो चुकी हैं, जिनमें किसान यूरिया का बैराल डोज के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि यूरिया का लक्ष्य 75,000 क्विंटल था, जिसमें से अब तक 41,683 क्विंटल का भंडारण और 39,533 क्विंटल का वितरण किया गया है। डीएपी का लक्ष्य 12,000 क्विंटल था, जिसमें से 5,850 क्विंटल वितरित किया गया है । वहीं, 35,000 क्विंटल के लक्ष्य में से 17,524 क्विंटल कॉम्प्लेक्स खाद का वितरण हो चुका है और 7,808 क्विंटल स्टॉक में है।
जिले में निरंतर उर्वरक आपूर्ति जारी है। खण्डवा, सनावद और मांगलिया रैक पॉइंट्स से खाद आ रही है। 7,000 मीट्रिक टन यूरिया, 3,000 मीट्रिक टन एनपीके और 500 मीट्रिक टन डीएपी की अतिरिक्त मांग वरिष्ठालय को भेजी गई है। जल्द ही चंबल, इफको और एचयूआरएल की रैक लगने की संभावना है।श्री राजपूत ने किसानों से अपील की है कि वे आवश्यकता अनुसार चरणबद्ध रूप से यूरिया लें, ताकि सभी किसानों को समुचित मात्रा में खाद मिल सके। साथ ही उन्होंने नैनो यूरिया व जलविलेय उर्वरकों के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: