मध्य प्रदेश के कृषि अधिकारियों की समस्त मांगों पर ठोस कार्यवाही होगी – कृषि मंत्री
11 जनवरी 2022, भोपाल । मध्य प्रदेश के कृषि अधिकारियों की समस्त मांगों पर ठोस कार्यवाही होगी – कृषि मंत्री – अधिकारियों द्वारा ध्यान आकर्षित किया गया कि विभाग में भूमि एवं जल संरक्षण के कार्य विगत 5 वर्षों से नहीं किए जा रहे जबकि उसके लिए अमला खाली बैठा हुआ है तथा मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बनकर विगत 3 वर्षों से तैयार है .परंतु प्रयोगशाला में स्टाफ की अनुपलब्धता के कारण प्रयोगशालाएं चालू नहीं हो पा रही है ।
अधिकारियों द्वारा विभाग में वाहन की कमी, आत्मा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत संविदा स्टाफ के नियमितीकरण तथा विभागीय अधिकारियों के स्थायीकरण एवं वेतन विसंगतियों एवं 5 स्तरीय वेतनमान पर भी श्री पटेल से चर्चा की गई . विभाग की ओर से अपर संचालक कृषि श्री सहारे , श्री सिंघादिया श्री ,जी एस चौहान संयुक्त संचालक, राजेश चतुर्वेदी उपसंचालक कृषि, श्री बीएल सिंह , श्री अरुणप्रताप सिंह , श्री राजेंद्र परमार , श्री विद्याभूषण पटले , सहायक संचालक कृषि तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष श्री दिलावर सिंह कौरव, हेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।