राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को किया मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण

11 जून 2025, विदिशा: किसानों को किया मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण –  जिले में  15 दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान लगातार तेरह दिन से जारी है। विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत 10 जून तक जिले के 117 ग्रामों में शिविर आयोजित हो चुके है। जिसमें उपस्थित हो रहे किसान मिट्टी  परीक्षण  हेतु अपने खेतों के नमूने भी लेकर आ रहे  हैं ।

विभागीय अधिकारियों द्वारा जिन किसानों ने पूर्व में मिट्टी  परीक्षण  करा लिया है उनके मृदा स्वास्थ्य  कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों में अभी तक 9132 कृषकों ने अपनी उपस्थिति दी है एवं 1320 मिटटी के नमूने कृषकों द्वारा लाये गये  हैं  तथा 670 किसानों को मृदा स्वास्थ्य  कार्ड भी वितरण किये जा चुके है। 10 जून को विकासखंड लटेरी के ग्राम सुनखेर, आनंदपुर एवं ओखलीखेड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। आनंदपुर में आयोजित शिविर में लटेरी में  जनपद सदस्य श्री राजाराम अहिरवार के साथ साथ श्री आशीष शर्मा, श्री संतोष शर्मा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रितेश परमार समेत अन्य  जनप्रतिनिधि मौजूद रहे एवं इनके द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।

किसानों को  दिलाई नरवाई न जलाने की शपथ – विकासखंड नटेरन के ग्राम पिपलधार, तिनसियाई एवं बिछिया में भी कृषि शिविर आयोजित किये गये। ग्राम बिछिया में आयोजित शिविर में भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान की वैज्ञानिक खुशबू रानी एवं सुनिल कैथवास ने कृषकों को कृषि संबंधी नवीन तकनीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम में ग्राम की संरपंच श्रीमती विनिता एवं उप संरपंच श्री सत्येन्द्र रघुवंशी भी मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम की निगरानी हेतु कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि श्री के.एस. खपेडिया ने विशेष रूप से पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

विकासखंड ग्यारसपुर के मनोरा, उहरकोटरा एवं कोलुआ धामनोद ग्रामों मे भी विकसित कृषि संकल्प अभियान के  अंतर्गत सभाएं आयोजित हुई। मनोरा के कार्यक्रम में जिला स्तर से निगरानी हेतु सचिव कृषि उपज मंडी श्रीमती नीलकमल वैद्य उपस्थित हुई । ग्राम उहरकोटरा में आयोजित शिविर में जिला स्तर से निगरानी हेतु सहायक कृषि यंत्री श्री पी.एस. शाक्य उपस्थित हुये। समस्त आयोजित शिवरों में उपस्थित कृषकों को नरवाई न जलाने की शपथ दिलाई जा रही है। जिले में अभी तक 81 शपथ ग्रहण के कार्यक्रम हो चुके हैं। विदित हो  कि  शिविरों में प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रचार-प्रसार हेतु फसल बीमा रथ भी भ्रमण कर रहा है। उपस्थित पटवारियों द्वारा बी-1 का वाचन भी किया जा रहा है एवं नैनो यूरिया एवं नैनो डी.ए.पी. के प्रचार हेतु इफको कंपनी द्वारा भी प्रचार रथ घुमाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement