राज्य कृषि समाचार (State News)

अब तक 20 लाख हेक्टेयर में हुई बोनी: मध्य प्रदेश

(विशेष प्रतिनिधि)

28 जून 2021, भोपाल ।  अब तक 20 लाख हेक्टेयर में हुई बोनी – प्रदेश में खरीफ फसलों की बुवाई तेजी से चल रही है। अब तक लगभग 20 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध 13 फीसदी है। गत वर्ष इस अवधि में फसल की बुवाई लगभग 5 लाख हेक्टेयर में हो पायी थी। प्रदेश में मानसून समय से पूर्व आने के बावजूद अब तक पश्चिमी मध्यप्रदेश पूरी तरह तरबतर नहीं हुआ है, कहीं बूंदाबंदी तो कहीं तेज वर्षा हुई है। परन्तु किसानों ने बोनी प्रारंभ कर दी है।

कृषि विभाग के मुताबिक राज्य में खरीफ फसलों का सामान्य क्षेत्र 118.50 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष 149.19 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध 26 जून तक 19.90 लाख हेक्टेयर में बोनी कर ली गई है। प्रदेश की प्रमुख खरीफ फसल सोयाबीन की बोनी अब तक 8.17 लाख हेक्टेयर में की गई है जबकि 61.65 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। दूसरी प्रमुख फसल धान की बोनी अब तक 1.42 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि लक्ष्य 33.46 लाख हेक्टेयर रखा गया है। इसी प्रकार अन्य प्रमुख फसलों में अब तक मक्का की बुवाई 5.64 लाख हेक्टेयर, तुअर 35 हजार हेक्टेयर, उड़द 38 हजार हेक्टेयर एवं कपास 3.34 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

Advertisement
Advertisement

Advertisements
Advertisement5
Advertisement