राज्य कृषि समाचार (State News)

श्री नरवाल मंडी बोर्ड के नए प्रबंध संचालक बने

आईएएस अधिकारियों के तबादले

2 सितम्बर 2021, भोपाल ।  श्री नरवाल मंडी बोर्ड के नए प्रबंध संचालक बने – राज्य शासन ने 20 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। शासन ने जल संसाधन विभाग के अपर सचिव 2008 बैच के आईएएस अधिकारी श्री विकास नरवाल, मंडी बोर्ड के नए प्रबंध संचालक बनाए गए है। साथ ही 2010 बैच के ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री दीपक कुमार सक्सेना को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है।

सूची इस प्रकार है : –

Advertisement
Advertisement
  1. श्री एम. सेलवेन्द्रन द्वारा कार्यभार ग्रहण पर श्री सुखवीर सिंह केवल वि.क.अ.-सह-पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक, मुद्रांक के प्रभार से मुक्त होंगे।
  2. डॉ. ई. रमेश कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, केवल संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्जन कल्याण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
  3. श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्री शिव शेखर शुक्ला केवल आयुक्त-सह-संचालक, पुरातत्व एवं संग्रहालय के प्रभार से मुक्त होंगे।
  4. श्रीमती छवि भारद्वाज द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मनीष सिंह केवल प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
  5. श्रीमती प्रीति मैथिल, संचालक, कृषि को अपने वर्तमान कत्र्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा।
  6. श्री राजेश कुमार ओगरे द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती मनीषा सेंतिया, केवल सचिव, राज्य सूचना आयोग, के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement