राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

शक्तिमान रोटावेटर ने मेगा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया

13 सितम्बर 2025, जयपुर: शक्तिमान रोटावेटर ने मेगा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया – देश की प्रतिष्ठित कृषि उपकरण निर्माता कम्पनी शक्तिमान रोटावेटर के आधुनिक कृषि उपकरण
किसानों के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो रहे  हैं। कम्पनी द्वारा कृषि सीजन से पहले रोटावेटर की सर्विस और ग्राहक संतुष्टि के लिए मेगा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया।

राजस्थान के पाली जिले  के  रानी तहसील के खिंवाड़ा गांव में तीर्थ एग्रो टेक्नोलॉजी प्रा  लि  के अधिकृत विक्रेता महादेव एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज, रानी  के द्वारा आयोजित मेगा फ्री सर्विस कैंप में शक्तिमान कंपनी के राजस्थान के कस्टमर केयर मैनेजर श्री त्रिलोक सैनी, एरिया सर्विस मैनेजर श्री अंकुश मंदान और सर्विस इंजीनियर श्री धर्मराज नागर के अलावा महादेव एग्रीकल्चर  इंडस्ट्रीज, रानी की ओर से डीलर श्री शंकर परमार , श्री विष्णु परमार और सर्विस टीम के सदस्य उपस्थित थे।

 इस मेगा सर्विस कैंप में किसानों के रोटावेटर की फ्री लेबर चार्ज पर सर्विसिंग की गई और रोटावेटर के ब्लेड और स्पेयर पार्ट्स पर डिस्काउंट भी दिया गया। साथ ही  किसानों को उपहार भी दिए गए । सर्विस कैंप के दौरान कंपनी के अधिकारियों  द्वारा किसानों को आधुनिक मशीनों  से अवगत कराया गया , ताकि  खेती को और आसान बनाया जा सके।साथ ही किसानों को कृषि उपकरणों की निरंतर सर्विस करवाने के लाभ  बताते हुए  सावधानी रखने का आग्रह किया गया।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements