सरसों बीज अमानक पाए जाने पर 7 फर्मों पर लगाया प्रतिबंध
23 दिसंबर 2025, मुरैना: सरसों बीज अमानक पाए जाने पर 7 फर्मों पर लगाया प्रतिबंध – कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि के नेतृत्व में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा बीज गुण नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में बीज विक्रय करने वाली फर्मों से नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया, जहाँ परीक्षण उपरांत कुछ बीज निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार पोरसा जनपद की एक फर्म, जौरा जनपद की दो फर्मों तथा अम्बाह जनपद की चार फर्मों द्वारा विक्रय किए जा रहे सरसों के बीज अमानक स्तर के पाए गए। इस पर संबंधित फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके बीजों के क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरसा जनपद अंतर्गत मै. श्री बांके बिहारी कृषि सेवा केन्द्र, किर्रायच रोड, पोरसा का सरसों बीज 78 प्रतिशत पाया गया। जौरा जनपद अंतर्गत मै. न्यू गोयल बीज भंडार, जौरा का सरसों बीज 73 प्रतिशत तथा मै. जादौन ट्रेडिंग कंपनी, जौरा का सरसों बीज 71 प्रतिशत पाया गया। अम्बाह जनपद अंतर्गत मै. जानकी बीज भंडार, अम्बाह का सरसों बीज 67 प्रतिशत, मै. ऋषिश्वर कृषि सेवा केन्द्र, अम्बाह का सरसों बीज 66 प्रतिशत, मै. खाटू श्याम बीज भंडार, खाडियाहार का सरसों बीज 76 प्रतिशत एवं मै. राठौर बीज भंडार, अम्बाह का सरसों बीज 78 प्रतिशत पाया गया, जो निर्धारित मानकों से कम है। उक्त सभी फर्मों के बीज अमानक पाए जाने के कारण उनके भंडारण एवं परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


