राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में किसान कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू

4905 किसान का 37 करोड़ 68 लाख रुपये माफ हुआ

(जय गंगराड़े)

बुरहानपुर। ग्राम धुलकोट में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी बेला में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नर्मदा घाटी विकास व पर्यटन विभाग के मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।

Advertisement
Advertisement

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि आज जो सौंगाते हमें मिलने जा रही हैं वे हमारे लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण योजना है। इस योजना के प्रथम चरण में 11 हजार 989 किसानों को 71 करोड़ 67 लाख 63 हजार 211 रूपये से लाभान्वित किया गया है। अब इस योजना का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है। ऐसे किसान जिनका पूर्व चरण में कुछ समस्याओं के कारण ऋण माफ नहीं हो पाये थे उन्हें, जो पात्र किसान है दूसरे चरण में शामिल किया जायेगा। प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जो हमारे किसान भाई बहनों, अन्नदाताओं के लिए है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रशंसा की और कहा कि यह हमारे अन्नदाता को सक्षम एवं समृद्ध बनाने की मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कार्यक्रम को नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, बुरहानपुर विधायक श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement