राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदापुरम में कृषि सखी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ

10 अक्टूबर 2025, नर्मदापुरम: नर्मदापुरम में कृषि सखी प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ – राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत आज नर्मदापुरम जिले में पांच दिवसीय (4 से 8 अक्टूबर) आवासीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम  के  मुख्य अतिथि  प्राचार्य, कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा श्री उपेंद्र कुमार शुक्ला थे। इस मौके पर आत्मा परियोजना के सहायक संचालक श्री गोविंद मीणा,केंद्र प्रमुख  डॉ. संजीव कुमार गर्ग ,डॉ. राजेंद्र पटेल, डॉ. प्रवीण सोलंकी सहित कृषि सखियाँ मौजूद थीं।

आरम्भ में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि स्वागत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. संजीव कुमार गर्ग द्वारा किया गया।श्री शुक्ला ने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” ही प्राकृतिक खेती का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पोषणयुक्त भोजन और स्वस्थ जीवन के लिए पुनः प्राकृतिक खेती की ओर लौटना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ रहें और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हो सके।श्री  मीणा ने कहा कि कृषि सखी किसानों और वैज्ञानिकों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो इस राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की सफलता में अहम भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तथा मिशन की विस्तृत जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. गर्ग ने प्राकृतिक खेती के वैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती न केवल मानव स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाती है बल्कि मृदा की उर्वरता को पुनः जीवित करती है। और हमारे प्रकृति की जैव विविधता के बिना जीवन संभव नहीं है साथ उन्होंने जीवामृत, घनजीवामृत एवं अन्य जैविक घटकों में मौजूद करोड़ों जीवाणु मृदा के लिए वरदान सिद्ध होते हैं, जो प्राकृतिक खेती की आत्मा  है ।

 प्रशिक्षण में नर्मदापुरम जिले के चार विकासखंड नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, केसला एवं माखन नगर से कुल 54 कृषि सखी सम्मिलित हुईं। इनके साथ प्रत्येक विकासखंड के प्रभारी ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक भी प्रशिक्षण में उपस्थित  थे । मंच संचालन डॉ. प्रवीण सोलंकी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. राजेंद्र पटेल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था केंद्र के सहायक श्री सुमित चौरे द्वारा की गई।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement