राज्य कृषि समाचार (State News)

राईजिंग राजस्थान प्री-समिट: डेयरी क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश, 10 हजार बायोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य

27 अक्टूबर 2024, जयपुर: राईजिंग राजस्थान प्री-समिट: डेयरी क्षेत्र में 500 करोड़ का निवेश, 10 हजार बायोगैस संयंत्र लगाने का लक्ष्य – राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) ने राज्य के डेयरी सेक्टर को सशक्त करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए समझौता (एमओयू) किया है। जयपुर के होटल मेरियट में आयोजित राईजिंग राजस्थान प्री-समिट के दौरान कई प्रमुख संस्थानों के साथ यह समझौते किए गए।

समिट में मारुति सुजुकी इंडिया, सीपा सोलर कंपनी और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), आणंद के साथ साझेदारी के लिए भी सहमति बनी है। सीपा सोलर कंपनी के साथ सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट और जयपुर डेयरी के साथ बटर कोल्ड स्टोर के लिए समझौते हुए। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, पशुपालन सचिव समित शर्मा, एनडीडीबी के चेयरमैन मीनेश शाह, मारुति सुजुकी के निदेशक केनीचिरो टोयोफुकु, आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज और जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फोजदार उपस्थित थे।

आरसीडीएफ की प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि एनडीडीबी और मारुति सुजुकी के सहयोग से राज्य में 10 हजार फलैक्सी बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जो दूध उत्पादकों के लिए ऑर्गेनिक खाद और चूल्हे की गैस के साथ-साथ कार्बन क्रेडिट के रूप में अतिरिक्त आय का स्रोत बनेंगे।

इसके साथ ही एनडीडीबी, आरसीडीएफ और राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के बीच बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक में सेक्स-सॉर्टेड सीमन उत्पादन के लिए सहमति बनी है। इस पहल के तहत देसी गायों की नस्लों के संरक्षण और संवर्धन में सहयोग किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

समिट के दौरान मारुति सुजुकी के निदेशक केनीचिरो टोयोफुकु और उनकी टीम ने बस्सी स्थित फ्रोजन सीमन बैंक का दौरा किया और वहां एक आधुनिक बायो-कम्प्रेस्ड गैस प्लांट और सीएनजी आउटलेट बनाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement