राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक
16 अक्टूबर 2024, जयपुर: राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक – राजस्थान में आगामी राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सचिव श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन में आयोजित बैठक में 24 अक्टूबर को जयपुर में होने वाली प्री-सम्मिट की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी और सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक का उद्देश्य प्री-सम्मिट में विभागों द्वारा निभाए जाने वाले दायित्वों की समीक्षा और समिट के सफल आयोजन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। श्री राजन विशाल ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
प्री-सम्मिट को सफल बनाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक, प्रोटोकॉल, मीडिया, और पब्लिसिटी जैसी विभिन्न जिम्मेदारियां अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई हैं। इसमें अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री रविन्द्र कुमार शर्मा को अतिथियों की सूची और आमंत्रण की जिम्मेदारी, जबकि महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड श्री संजय शर्मा को निवेश प्रस्तावों के लिए संपर्क व समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का मुख्य आयोजन 9-11 दिसंबर को जयपुर में होगा, जिसमें कृषि और उद्योग क्षेत्र के निवेशकों का स्वागत किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: