राज्य कृषि समाचार (State News)

झाबुआ में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

31 मई 2023, झाबुआ: झाबुआ में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न – खरीफ मौसम 2023 के प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में गत दिनों कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य विभाग एवं सहकारिता विभाग, कृषि अभियांत्रिकी आदि विभागो में संचालित विभागीय योजनाओं एवं अगामी खरीफ मौसम की तैयारी तथा रबी मौसम की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, उप संचालक कृषि श्री एन. एस. रावत परियोजना संचालक आत्मा श्री जी. एस. त्रिवेदी, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग श्री विल्सन डावर, वरिष्ठ महाप्रबंधक सी. सी.बी. श्री आर.एस. वसुनिया, श्री एन.एस. भिडे, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सालवे, सहायक संचालक मत्स्य श्री सोलंकी डा. व्ही के सिंह कृषि वैज्ञानिक आदि उपस्थित थे ।

बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा उपस्थित कृषि एवं कृषि से संबद्ध अधिकारियों को आगामी खरीफ मौसम में प्रदत्त लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति समय पर करने, किसानो को समय पर बीज एवं उर्वरकों की समुचित व्यवस्था, किसानों को स्वयं के पास उपलब्ध बीज को कैसे तैयार करें , बुआई के पूर्व बीजोपचार, अंकुरण परीक्षण के संबंध में मैदानी अमले एवं स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement
Advertisement

सहकारिता विभाग को खरीफ मौसम हेतु किसानों की मांग अनुसार समस्त समितियों में पर्याप्त मात्रा में उन्नत किस्मों के बीज एवं उर्वरक का भण्डारण करने के निर्देश दिये गये। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग को वर्षा ऋतु के पूर्व पशुओं में होने वाली बीमारियों के प्रकोप से बचाव हेतु मौसम पूर्व टीकारण एवं शतप्रतिशत पात्र पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कराने के भी निर्देश दिये । मत्स्य पालन विभाग को शतप्रतिशत पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कराने तथा मछली की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। उद्यानिकी विभाग को फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम को क्लस्टर में आयोजित करने के निर्देश दिये ताकि उनके उत्पाद का विपणन में परेशानी न आये एवं बाजार भाव अच्छा प्राप्त हो सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement