राज्य कृषि समाचार (State News)

MP के किसानों को राहत: तय दर पर ही मिलेगा खाद, बाहर सप्लाई पर होगी कार्रवाई

25 जुलाई 2025, भोपाल: MP के किसानों को राहत: तय दर पर ही मिलेगा खाद, बाहर सप्लाई पर होगी कार्रवाई – किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उचित मूल्य पर उर्वरक (खाद) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर गुरुवार को जिले के थोक और फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि थोक डीलर केवल जिले के फुटकर विक्रेताओं को ही खाद की आपूर्ति करें, बाहर सप्लाई करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह बैठक कलेक्ट्रेट स्थित किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम ने की। उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को अनावश्यक रूप से खाद का भंडारण नहीं करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पीओएस मशीन में दिख रहे स्टॉक और भौतिक स्टॉक में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

बायोमेट्रिक से ही मिलेगा उर्वरक, तय दर से ज्यादा वसूली पर कार्रवाई

डॉ. निगम ने निर्देश दिया कि किसानों को पीओएस मशीन से ही बायोमेट्रिक आधार पर उर्वरक दिया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि उर्वरक की तय दर से अधिक कीमत पर बिक्री की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विक्रेताओं को यह भी स्पष्ट किया गया कि उर्वरक के साथ किसी अन्य कृषि आदान (उपकरण या दवा) की टैगिंग न की जाए। हालांकि, उन्हें यह सलाह दी गई कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के फायदों के बारे में किसानों को जरूर जानकारी दें, लेकिन इनका उर्वरक के साथ जबरन विक्रय न किया जाए।

बाहर सप्लाई पर रोक, ओ-फॉर्म की अनिवार्यता

बैठक में डॉ. निगम ने थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खाद की सप्लाई केवल जिले के रिटेल विक्रेताओं को ही की जाए। यदि यह पाया गया कि खाद जिले से बाहर भेजी जा रही है, तो थोक विक्रेता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस फुटकर विक्रेता को थोक विक्रेता खाद दे रहा है, उसका ओ-फॉर्म थोक विक्रेता के लाइसेंस से जुड़ा होना जरूरी है।

नकली या अमानक खाद बेचने पर तत्काल कार्रवाई

डॉ. निगम ने खाद विक्रेताओं से यह भी कहा कि यदि कहीं नकली या अमानक उर्वरक का विक्रय हो रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत कृषि अधिकारियों को दें, ताकि तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

विक्रेता संघ के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

इस बैठक में खाद-बीज विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष जयेश ओझा और प्रांतीय अध्यक्ष आनंद कपूर भी उपस्थित रहे। बैठक में किसानों की समस्याओं, खाद की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements