समितियों के माध्यम से हो नियमित खाद वितरण : कलेक्टर सोनिया मीना
27 अगस्त 2025, नर्मदापुरम: समितियों के माध्यम से हो नियमित खाद वितरण : कलेक्टर सोनिया मीना – जिले में कृषकों को खाद की नियमित आपूर्ति एवं वितरण सुनिश्चित की जाए उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सहकारी समितियों के माध्यम से एनपीके/एसएसपी का उठाव सुनिश्चित कर किसानों को समय पर वितरण किया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा प्राप्त खाद आवंटन का वितरण सहकारी समितियों एवं गोदामों के माध्यम से 50-50 मॉड्यूल के आधार पर ही किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि समितियों द्वारा की जा रही खाद वितरण व्यवस्था की जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि इस वर्ष समितियों को कुल 4150.62 एमटी यूरिया प्राप्त हुआ है, जिसमें से 3348.18 एमटी का वितरण हो चुका है। इसी प्रकार 3552.25 एमटी सुफा में से 2055.75 एमटी का वितरण तथा 4589 एमटी एनपीके/कॉम्प्लेक्स/टीएसपी में से 1210.50 एमटी का वितरण किया जा चुका है, शेष स्टॉक समितियों के पास भंडारित है। बैठक के दौरान यह जानकारी भी दी गई की इस सप्ताह खाद की एक रैक इटारसी में लगना प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दूरस्थ ग्रामों में क्लस्टर तैयार कर इस सप्ताह से ही किसानों को समितियों के माध्यम से खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, कलेक्टर ने अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता बढ़ाने और कालाबाजारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई व्यापारी निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद का विक्रय न करें। बैठक में मूंग खरीदी की लंबित जांच की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों की जांच शीघ्रता से पूर्ण की जाए। उन्होंने सहकारिता विभाग को विशेष रूप से जांच प्रकरणों पर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि शेष किसानों को मूंग खरीदी का भुगतान शीघ्र किया जाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: