राज्य कृषि समाचार (State News)

रेशम कृमि पालन के लिए हितग्राहियों का पंजीयन 30 अप्रैल तक: मध्य प्रदेश 

14 अप्रैल 2022, इंदौर: रेशम संचालनालय अंतर्गत एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम योजना में निजी विस्तार कृषकों की एक एकड़ निजी भूमि पर शहतूती पौधरोपण कर मलबरी रेशम कृमि पालन करने के लिए वर्ष 2022-23 में हितग्राहियों का ऑनलाइन पंजीयन विभागीय ई-रेशम पोर्टल http://eresham.mp.gov.in/ पर 30 अप्रैल 2022 तक किया जा रहा है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के निजी विस्तार कृषकों की भूमि पर 1200 एकड़ में शहतूती पौधरोपण करने का लक्ष्य है। 

17 अप्रैल तक होगी स्लॉट बुकिंग:  जिला आपूर्ति नियंत्रक इंदौर द्वारा बताया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों को गेहूं विक्रय हेतु www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। शासन द्वारा स्लॉट बुकिंग की अवधि में वृद्धि करते हुए यह सुविधा 17 अप्रैल तक कर दी गई है। पहले स्लॉट बुकिंग की अंतिम तारीख  13  अप्रैल थी। ऐसे कृषक जो समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करना चाहते हैं, वे www.mpeuparjan.nic.in पर 17 अप्रैल 2022 तक स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। इसके उपरांत स्लॉट बुकिंग की सुविधा बंद कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण खबर: देश में महंगे विदेशी कीटनाशकों को लाने की साजिश: कृष्णबीर चौधरी

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement