समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन अब 28 फरवरी तक
27 जनवरी 2023, खरगोन: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन अब 28 फरवरी तक – रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए गिरदावरी की वर्तमान प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए पंजीयन की तिथि में संशोधन किया गया है। जारी पत्र में अब किसान समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का पंजीयन 6 फरवरी से 28 फरवरी तक कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि किसान की भूमि का रकबा एवं बोई गई फसल की जानकारी गिरदावरी डाटाबेस से ली जाती है। इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव श्री कैलाश बुन्देला ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी किए हैं।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
Advertisement8
Advertisement