राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर जिले में उद्यानिकी योजनाओं में पंजीयन प्रारंभ

20 जून 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले में उद्यानिकी योजनाओं में पंजीयन प्रारंभ – जिले के उद्यानिकी विभाग में एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत केला टिशु, ड्रिप सहित, ड्रिप रहित, सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, प्लास्टिक मल्चिंग, वर्मी कम्पोस्ट, पैक हाउस, बागवानी यंत्रीकरण, राज्य पौषित योजनांतर्गत नींबू फल पौधा रोपण तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ड्रिप सिस्टम योजना के तहत पंजीयन प्रारंभ हो चुका है। यह जानकारी उद्यान विभाग के उप संचालक श्री राजू बडवाया ने दी।

श्री बड़वाया  ने जानकारी देते हुए बताया कि, योजना के प्रावधानुसार लॉटरी के अनुसार हितग्राहियों का चयन किया जायेगा।  इच्छुक आवेदक  मोबाइल  से एवं एम.पी.ऑनलाईन, सीएससी सेंटर के माध्यम से अपना पंजीयन उद्यानिकी विभाग की वेबसाईट- https://mpfsts.mp.gov.in/ पर करा सकते हैं। अधिक जानकारी  हेतु  संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 58 में उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन करने के लिए आधार कार्ड, स्वयं का  मोबाइल  नम्बर, खसरा बी.-1/ऋण पुस्तिका/वन अधिकार पट्टा, बैंक की पासबुक की छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र (सिर्फ अ.जा./अ.ज.जा. वर्ग हेतु) इत्यादि दस्तावेज आवश्यक होंगे।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना – अंतर्गत जो कृषक, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा फूड प्रोसेसिंग, फ्रूट प्रोसेसिंग एवं मिल्क प्रोसेसिंग से संबंधित व्यापार कर रहे है अथवा नए  इच्छुक  किसान/उद्यमी इस व्यापार को करना चाहते हैं , जैसे – केला चिप्स यूनिट, हल्दी प्रोसेसिंग, मिर्ची प्रोसेसिंग, पापड़, बड़ी, दाल प्रोसेसिंग, कुरकुरे, पोंगा, अचार, ब्रेड टोस्ट, मावा, पनीर, आईस्क्रीम, मिठाई या कृषि से संबंधित किसी भी फसल की प्रोसेसिंग करने हेतु  इच्छुक हैं , उन उद्यमियों को शासन द्वारा युनिट के निर्माण पर 35 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक दिये जाने का प्रावधान है। योजना के प्रावधानुसार केला प्रसंस्करण करने वाले  उद्यमियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इस हेतु उप संचालक उद्यान विभाग श्री राजू बडवाया मो.न. 97706-96204, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री अखिलेश पटेल मो.न. 70898-26893 एवं श्री अभिषेक पटेल मो.न. 97526-92467 से संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.en.krishakjagat.org

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement