मत्स्य व्यवसायी पंजीयन कराएं, लाभार्थियों को मिलेंगे 100 रुपये
16 मई 2025, खरगोन: मत्स्य व्यवसायी पंजीयन कराएं, लाभार्थियों को मिलेंगे 100 रुपये – मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े मत्स्य पालकों, मत्स्य सहकारी समितियों, मछुआ समूह के सदस्यों, मत्स्य विक्रेताओं एवं मत्स्य उद्यमियों के लिये नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है। मछुआ विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए खरगोन जिले के समस्त मछुआरों व मत्स्य पालन, मत्स्य व्यवसाय में रूचि रखने वाले सभी लोगों के लिए पंजीयन की लिंक खुली है। अतः मत्स्य विभाग की योजनाओं के लाभ के लिए पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं। नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर पंजीकरण करने वाले लाभार्थियों को 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग द्वारा बताया गया कि नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर पंजीयन स्वयं के मोबाइल फोन अथवा किसी भी नजदीकी कियोस्क सेंटर, कंप्यूटर सेवा केन्द्र से कराये जा सकते हैं। आवेदक http://findmycsc.nic.in या https://csc.gov.in पर जाकर अपने राज्य और जिले का चयन करके अपनी नजदीकी सीएससी केंद्र की सूची देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग खरगोन से संपर्क कर सकते हैं। भविष्य में मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके द्वारा नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना पंजीयन कराया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: