सरसों /चना खरीद के लिए पुनः पंजीयन प्रारंभ
22 मई 2024, बून्दी: सरसों /चना खरीद के लिए पुनः पंजीयन प्रारंभ – बून्दी । रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना खरीद के संबंध में जिले में कार्यरत सभी खरीद केन्द्रों की पूर्व टोकन पंजीयन क्षमता में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सरसों /चना खरीद के लिए पुनः पंजीयन प्रारंभ किए जा चुके है, ता कि जिन कृषकों का पंजीयन पूर्व में नहीं हो पाया था वे अब लाभान्वित हो सके। इसके परिणाम स्वरूप सभी कृषक सरसों /चना बिक्री के लिए पंजीयन करा कर लाभान्वित हो सकेंगे।
Advertisement1
Advertisement


