राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में पशु स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा, 14 पशु चिकित्सालयों के नए भवन निर्माण के लिए साढ़े 26.5 करोड़ रुपए मंजूर

01 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान में पशु स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा, 14 पशु चिकित्सालयों के नए भवन निर्माण के लिए साढ़े 26.5 करोड़ रुपए मंजूर – राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल तथा पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के निरंतर प्रयासों से पशु चिकित्सा व्यवस्था लगातार सुदृढ़ हो रही है। जहां प्रदेश के पशुपालन विभाग में रिक्त पदों को भरा जा रहा है, वहीं, नए पशु चिकित्सालय भी खोले जा रहे हैं। साथ ही क्रमोन्नत पशु चिकित्सालयों का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2024-25 में क्रमोन्नत हुए 14 बहुउदेशीय पशु चिकित्सालयों के नवीन भवन निर्माण के लिए बजट वर्ष 2025-26 में  वित विभाग द्वारा साढे़ 26 करोड़ रुपए की सहमति प्रदान की गई है।

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की पशु चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें नए भवनों का निर्माण शामिल है। इन प्रयासों का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर और बेहतर उपचार उपलब्ध कराना और पशुपालकों की आय व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य के 310 पशु चिकित्सालयों के नए भवन निर्माण के लिए 144 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। इसके बाद अब प्रदेश में क्रमोन्नत हुए 14 और बहुउदेशीय पशु चिकित्सालयों के लिए नए भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए प्रथम किस्त के रूप में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि इस राशि से अलवर जिले के बहरोड़ में दो करोड़ रुपए, ब्यावर में डेढ करोड़, अजमेर के केकड़ी में दो करोड़, बाड़मेर जिले के बायतु, सिवाना, शिव, चितौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी, जालौर के आहोर, करौली के टोडाभीम, कुचामन सिटी के नांवा, नागौर के मेड़ता के व पाली के सुमेरपुर पशु चिकित्सालय भवन निर्माण लिए दो-दो करोड़ रुपए, जबकि पाली जिले के बाली व तख्तगढ़ के बहुउदेशीय पशु चिकित्सालय के नए भवन निर्माण हेतु डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement