राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: हनुमानगढ़ में MSP पर धान, मूंग और मूंगफली की खरीद पर समीक्षा बैठक, नमी के चलते खरीद में देरी संभव

26 सितम्बर 2024, भोपाल: राजस्थान: हनुमानगढ़ में MSP पर धान, मूंग और मूंगफली की खरीद पर समीक्षा बैठक, नमी के चलते खरीद में देरी संभव – राजस्थान के हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर श्री काना राम की अध्यक्षता में धान, मूंग और मूंगफली की एम.एस.पी. पर खरीद प्रक्रिया को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और किसानों को उचित समर्थन मूल्य मिले। राज्य सरकार किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए कृतसंकल्प है, इसी दिशा में ये बैठकें हो रही हैं।

बैठक में कृषि विपणन, भारतीय खाद्य निगम और सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने मंडियों में खरीद की तैयारियों का जायजा लेते हुए धान की प्रारंभिक आवक में नमी की समस्या पर भी चर्चा की। राइस मिल संचालकों ने बताया कि नमी की अधिकता के कारण फिलहाल खरीद प्रक्रिया में देरी हो सकती है, लेकिन एम.एस.पी. पर खरीद की तैयारियां पूरी हैं।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मंडियों में नियमित निरीक्षण करने और किसान हित में हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements