राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: कृषि शिक्षा में प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

04 नवंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: कृषि शिक्षा में प्रोत्साहन राशि के ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन – राजस्थान कृषि विभाग राज्य योजना में कृषि शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं के प्रोत्साहन राशि के आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर 31 जनवरी 2026 तक भरे जा सकते है। पोर्टल पर छात्राओं को अपनी पिछली कक्षा की अंक मार्कशीट एवं राजस्थान के मूल निवासी होने का प्रमाण-पत्र  अपलोड करना होगा। छात्राओं द्वारा कक्षा में अध्ययन का सही वर्ष ही अंकन किया जाए। छात्रा को नियमित अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र संस्था की ओर से दिया जाएगा।

संस्था प्रधान को देना होगा ऑनलाइन प्रमाण पत्र एवं ई-साईन सर्टिफिकेट

राज किसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्राओं के फार्म का भौतिक सत्यापन कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद अजमेर द्वारा नियमित रूप से सम्पादित किया जा रहा है। इन्हें ई-साईन सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सम्बन्धित संस्था प्रधान को भेजा जा रहा है। सम्बन्धित संस्था प्रधान अविलम्ब ही छात्रा के अध्ययनरत होने तथा इसी कक्षा में पुनः प्रवेश नहीं लेने का प्रमाण-पत्र जारी करें। साथ ही छात्रा अनुत्तीर्ण भी नहीं हुई है। इस आशय का प्रमाण-पत्र संस्था की ओर से ऑनलाइन जारी करावें। इससे छात्राओं को लाभन्वित किया जा सके।

Advertisement
Advertisement

जिला परिषद के संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) संजय तनेजा ने बताया कि अजमेर जिले के कृषि संकाय वाले स्कूल एवं महाविद्यालय के संस्था प्रधानों का स्थानांतरण होने पर नए संस्था प्रधान की एसएसओ आईडी से पुनः राज किसान पोर्टल से पंजीकरण के लिए आवेदन करें। इससे उन स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्राओं के प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर फार्म को अग्रेषित किया जा सके।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement