राजस्थान: जालोर में केसीसी धारक किसानों के बीमा नामांकन को 31 दिसंबर से पहले पूरा करने के निर्देश
13 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: जालोर में केसीसी धारक किसानों के बीमा नामांकन को 31 दिसंबर से पहले पूरा करने के निर्देश – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत एजेण्डावार सदस्य सचिव व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने प्रस्तुतीकरण दिया तथा रबी वर्ष 2025-26 में फसल बीमा नामांकन में बढ़ोतरी के लिए रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रचार-प्रसार गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बैंकर्स को जालोर जिले में केसीसी धारक कृषकों का बीमा नामांकन समय सीमा 31 दिसम्बर 2025 से पूर्व ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैकिंग सेक्टर को केसीसी सेच्युरेशन शत-प्रतिशत कर कृषकों को लाभान्वित करने की बात कही तथा रिलायन्स के जिला प्रबन्धक को बीमा से संबंधित सूचना त्वरित गति से आदान-प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिले में वर्तमान उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण व मांग पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अधिकारियों को संतुलित उर्वरक का उपयोग करने के साथ मांग अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की 100 ग्राम पंचायतें जिनमें रसायनिक उर्वरकों का अधिक प्रयोग किया जाता है, उन ग्राम पंचायतों में संतुलित उर्वरकों के प्रयोग के लिए संबंधित कृषि विस्तार के सहायक निदेशक को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ समन्वय कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए ताकि अनावश्यक उर्वरकों का प्रयोग न हो। उन्होंने आदान विनिर्माताओं ईफको व कृभको को मांग अनुसार आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने अनुदानित रासायनिक उर्वरकों का अन्य अवांछित गतिविधियों में प्रयोग, अन्य राज्यों में परिगमन के रोकथाम हेतु कृषि विभाग द्वारा किए गए प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा धरतीमाता बचाओ अभियान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक नारायण सिंह चारण, अग्रणी बैंक के अर्जुन परिहार सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


