राजस्थान: उद्यान विभाग की अध्यक्षता में अमरूद महोत्सव की तैयारियों पर बैठक, आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा
15 नवंबर 2025, जयपुर: राजस्थान: उद्यान विभाग की अध्यक्षता में अमरूद महोत्सव की तैयारियों पर बैठक, आयोजन को सफल बनाने पर चर्चा – राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में प्रस्तावित अमरूद महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को संयुक्त निदेशक उद्यान योगेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उप निदेशक उद्यान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंच गौरव अमरूद महोत्सव के प्रारूप, गतिविधियों और विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बताया कि अमरूद महोत्सव के तहत कृषक-वैज्ञानिक संवाद, कृषि प्रदर्शनियां, उद्यानिकी आधारित तकनीकी सत्र, नवीन प्रौद्योगिकी प्रदर्शन, जागरूकता गतिविधियाँ तथा अन्य आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे जिले के बागवानी किसानों को वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से लाभ मिल सके।
बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ महोत्सव की तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि आगामी दिनों में जिले में होने वाला अमरूद महोत्सव सफल, प्रभावी और किसानोन्मुखी बन सके। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) राकेश कुमार अटल, उप निदेशक आत्मा अमरसिंह, उप निदेशक फूल उत्कर्षता केंद्र लखपत मीणा, केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. भरत लाल मीणा, मण्डी सचिव दिलीप मीणा, उप निदेशक उद्यान चन्द्र प्रकाश बढ़ाया, सहायक निदेशक उद्यान ब्रजेश कुमार मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


