राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान सरकार 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी गेहूं; किसान जल्द कराये पंजीकरण

30 जनवरी 2024, जोधपुर: राजस्थान सरकार 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी गेहूं; किसान जल्द कराये पंजीकरण – भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर, डूंगरपुर,बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने के लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं जिससे सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। इस हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा इन सभी जिलों में कुल 32 खरीद केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें बांसवाड़ा के 10 खरीद केन्द्र शामिल हैं।

किसानों को गेंहू पर मिलेगा 125 रूपये बोनस

राजस्थान सरकार इस साल 2400 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेंहू की खऱीद करेगी। सरकारी खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं 10 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपए प्रति क्विंटल रखा  गया। इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार ने गेंहू पर 125 रूपए प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है जिसे मिलाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है।

Advertisement
Advertisement

मण्डल प्रबंधक (वाणिज्य) ने बताया कि यदि किसानों को सरकारी खरीद केन्द्रों पर कणक, गेहूं बेचने में किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही हो तो सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 18001806030 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 01 फरवरी 2024 से से सभी खरीद केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की जानकारी के एफसीआई स्टाफ मौजूद रहेगा।

खाद्य निगम के आदेश

भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्र पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोडयुल के माध्यम से किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा 20 जनवरी 2024 से किसानों का पंजीयन शुरू हो चुका है, इस हेतु किसानों को अपना पंजीकरण पोर्टल  https://mspproc.raja sthan.gov.in ई-मित्र , अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा।

Advertisement8
Advertisement
प्रस्तावित खरीद केंद्र

मण्डल प्रबंधक (वाणिज्य) ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा उदयपुर जिले के आगार उदयपुर व वल्लभनगर, राजसमंद के मदारा, कुरज व कंकरोली, चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया, राशमी, गंगरार, जावड़ा, भोपालसागर, पाहुना, अकोला, डूंगला, निकुंभ, बादसोड़ा, कनेरा, मंगलवाड़, गोसुंदा व रोलिया, बांसवाड़ा जिले के आगार बांसवाड़ा, छींच, बड़ोदिया, गनोड़ा, तलवाड़ा, गढ़ी-परतापुर, अरथुना, कुशलगढ़ , आनंदपुरी व घाटोल, प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ तथा डूंगरपुर जिले के आसपुर में खरीद केन्द्र प्रस्तावित हैं।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement