वर्षा जल संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 7 हजार 959 डिग्गियों का निर्माण – कृषि मंत्री किरोड़ी लाल
29 नवंबर 2025, जयपुर: वर्षा जल संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 7 हजार 959 डिग्गियों का निर्माण – कृषि मंत्री किरोड़ी लाल – राजस्थान में वर्षा जल संरक्षण एवं उसके दक्षतापूर्ण उपयोग तथा कमाण्ड क्षेत्र में नहरी जल को संग्रहण कर बाराबन्दी के दौरान फसल की आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फार्म पौण्ड एवं डिग्गी निर्माण योजनाऐं संचालित की जा रही हैं।
कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल ने बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के तहत् राज्य में 9 हजार 300 फार्म पौण्ड का निर्माण करवाया जा चुका है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण हेतु 35 हजार 368 फार्म पोंड का निर्माण करवाकर 213 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। इसके साथ ही कुओं से खेत तक होने वाले जल के अपव्यय को बचाने के लिए 32 हजार 918 किलोमीटर सिंचाई पाईप लाइन स्थापित करवाकर 78 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार राज्य में 10 हजार डिग्गीयों का निर्माण कराया जाना है। जिनमें से अब तक लगभग 5 हजार 100 डिग्गीयों का निर्माण करवाया जा चुका है। इनके अनुदान हेतु कृषक कल्याण कोष व राज्य योजना मद से 62 करोड़ रूपये जारी किए गए जा चुके है। जिससे कृषकों को भुगतान किया जा रहा है। शेष अनुदान राशि के लिए 100 करोड़ रुपए राशि आवंटित की गई है, जिन्हें जिलों को आवंटित कर कृषकों को शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना अन्तर्गत निर्मित डिग्गीयों के भुगतान हेतु जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार सी.आर.पाटिल को पत्र द्वारा अनुरोध कर शेष राशि प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे है। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार से अनुदान राशि रिलीज होते ही कृषकों की बकाया राशि का भुगतान तुरंत करवा दिया जायेगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा 7 हजार 959 डिग्गियों का निर्माण करवाकर 158 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। राज्य के नहरी जिलों यथा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर एवं जैसलमेर के आईजीएनपी (इन्दिरा गांधी नहर परियोजना) क्षेत्र में अब तक 66,883 डिग्गीयों का निर्माण कराया गया है, जिससे लगभग 2 लाख 67 हजार 532 हैक्टर क्षेत्रफल को नहर की बाराबन्दी के दौरान सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


