राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: महिला किसान ऐलची देवी को डिग्गी निर्माण के लिए मिली ₹3 लाख की आर्थिक सहायता

13 जुलाई 2025, जयपुर: राजस्थान: महिला किसान ऐलची देवी को डिग्गी निर्माण के लिए मिली ₹3 लाख की आर्थिक सहायता – पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र के फूलासर छोटा गांव में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 16 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर के दौरान कृषि विभाग द्वारा कृषक कल्याण कोष/राज्य योजना के अंतर्गत किसान जीवन राम बिश्नोई की पत्नी ऐलची देवी को ₹3 लाख की अनुदान राशि स्वीकृत की गई। यह राशि उनके खेत में डिग्गी निर्माण हेतु दी गई है, जिससे भविष्य में वे सिंचाई के लिए पानी संचित कर खेती की उत्पादकता बढ़ा सकेंगे।

सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत भी लाभ

वहीं, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत कृषि विभाग द्वारा मेनका देवी (पत्नी नरेंद्र पाल बिश्नोई) को ₹23,375 की सब्सिडी प्रदान की गई, जो कि पाइप फव्वारा उपकरण खरीदने के लिए दी गई है।

पशुपालन सहायता भी

शिविर के दौरान स्थानीय पशुपालक गंगाराम (पुत्र रेशमा राम) ने जानकारी दी कि उसकी गायों में खाज-खुजली व मिट्टी खाने जैसी बीमारियां हो गई हैं। इस पर विभाग ने ईटीवी टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई। इसके अतिरिक्त भेड़-बकरियों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।

Advertisement
Advertisement

16 विभागों की मौजूदगी में मिली योजनाओं की जानकारी

शिविर में ग्रामीणों को कृषि, पशुपालन, जल संसाधन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय सहित 16 विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारी मौजूद रहे और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही सहायता उपलब्ध कराई गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement