राजस्थान: किसानों को अनुदान पर मिलेगा जिप्सम, कृषि विभाग ने जारी की योजना
09 अक्टूबर 2024, अजमेर: राजस्थान: किसानों को अनुदान पर मिलेगा जिप्सम, कृषि विभाग ने जारी की योजना – रबी सीजन में अजमेर जिले के किसानों को भूमि सुधार के लिए 2050 मैट्रिक टन जिप्सम अनुदान पर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के अनुसार, किसान 50 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत अनुदान पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए किसान ‘राज किसान साथी’ एप पर अपने जनाधार नंबर से लॉगिन करके अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक को जिप्सम की मांग ऑनलाइन भेज सकेंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, श्री शंकर लाल मीना ने बताया कि क्षारीय भूमि सुधार के तहत, बजट 2024-25 के अनुसार, किसानों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर शत-प्रतिशत अनुदान पर प्रति किसान अधिकतम 0.5 हेक्टेयर भूमि के लिए 1.50 मैट्रिक टन तक जिप्सम उपलब्ध करवाया जाएगा।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत, किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम भी दिया जाएगा, जो भूमि सुधार और दलहन फसलों में उपयोगी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: