रायपुर: टोकन प्रणाली से धान खरीदी हुई सुगम, किसान आसानी से बेच रहे फसल
26 नवंबर 2025, रायपुर: रायपुर: टोकन प्रणाली से धान खरीदी हुई सुगम, किसान आसानी से बेच रहे फसल – छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत समिति सलबा में ग्राम तलवापारा के निवासी 32 वर्षीय कृषक किशन कुमार साहू, ने अपने माता श्रीमती सुखमन साहू के नाम से धन विक्रय किया । कृषक के माता जी के नाम से 0.2270 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा दर्ज है।
समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए टोकन के आधार पर उन्होंने केन्द्र में पहुंचकर 11.20 क्विंटल धान का सुगमतापूर्वक विक्रय किया। किसान साहू ने बताया कि प्राप्त राशि को वे कृषि कार्यों के विस्तार, पुराने कर्ज के भुगतान तथा दैनिक जरूरतों में खर्च करेंगे।
खरीदी केंद्र में उनकी उपस्थिति और व्यवस्थित प्रक्रिया ने किसानों में विश्वास बढ़ाया है। समिति आधारित टोकन प्रणाली से ग्रामीण अंचल के कृषकों को मिल रही सहज सुविधा को यह उदाहरण और प्रबल रूप से सिद्ध करता है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


