राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा जिले में उर्वरक की आपूर्ति हेतु लगातार आ रही रैक

21 नवंबर 2024, विदिशा: विदिशा जिले में उर्वरक की आपूर्ति हेतु लगातार आ रही रैक – वर्तमान में रबी फसलों की  बोनी हेतु जिले में डीएपी एवं कॉम्प्लेक्स की आवश्यकता 30,000 मीट्रिक टन है, जिसमें से  कल  मंगलवार तक 20,000 मीट्रिक टन की पूर्ति की जा चुकी है। आगामी 30 नवंबर  तक केवल 10,000 मीट्रिक टन की आवश्यकता है।

वर्तमान में सौराई रैक पॉइंट पर कोरोमंडल कंपनी की डीएपी की रैक लगी है। जिसमें से जिले की 22 सहकारी समितियों में 516 मैट्रिक टन, 07 निजी विक्रेताओं को 140 मीट्रिक टन एवं 05 डबल लॉक केन्द्रों पर 375 मैट्रिक टन डीएपी का भण्डारण कराया जाकर वितरण कराया जा रहा है। साथ ही वर्तमान में 806 मैट्रिक टन कॉम्प्लेक्स , 2723 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। इस प्रकार रबी फसलों की  बोनी  हेतु जिले में लगातार खाद की आपूर्ति की जा रही है।  कृषकों से अपील की गई है कि रबी सीजन की  बोनी  की आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का उठाव करें।

जिले में कृषकों द्वारा रबी फसलों की बुवाई करते समय सुपर फास्फेट एवं यूरिया को बीज के साथ मिलाकर  बोनी  करने से उर्वरक एवं बीज के ढेले बन रहे।  अतः  कृषकों को सलाह दी जा रही है कि वे सुपर फास्फेट अनुशंसित मात्रा में  बोनी  के पूर्व सीधे मिट्टी में मिलाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org