राज्य कृषि समाचार (State News)फसल की खेती (Crop Cultivation)

तिल की खेती करने वाले किसानों के लिए पूसा ने जारी की सलाह

18 जून 2025, भोपाल: तिल की खेती करने वाले किसानों के लिए पूसा ने जारी की सलाह – जो किसान तिल की खेती करते है उनके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा ने सलाह जारी की है. वैज्ञानिकों ने किसानों से कहा है कि  जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक तिल की  खेती के लिए उपयुक्त समय होता है इसलिए इस बात का विशेष रूप से किसानों को ध्यान रखना होगा.

सलाह दी गई है कि अधिक उपज लेने और निराई-गुड़ाई में आसानी के लिए तिल को पंक्तियों में बोना चाहिए. आईसीएआर, पूसा ने अपनी फसल एडवाइजरी में बताया है कि पंक्तियों के बीच का फासला 30-45 सें.मी. का रखें. वांछित पौध संख्या प्राप्त करने के लिए 4 से 5 किग्रा. बीज/हेक्टेयर प्रयोग करें. बुआई के 15 से 20 दिनों बाद पौधों की छंटाई करते समय पौधे से पौधे की दूरी 10 से 15 सें.मी. रखें.

अधिक उपज लेने के लिए

फसल की अधिक उपज लेने के लिए गुजरात तिल नं-1, गुजरात तिल नं-2, फुले तिल नं-1, प्रताप, ताप्ती, पदमा, एन.-8, डी. एम. 1, पुरवा 1, आर.टी. 54, आर.टी. 103, आर.टी. 54, आर.टी. 103 आदि उन्नत किस्में हैं. किसान इन किस्मों की खेती कर अच्छी उपज पा सकते हैं.

पूसा की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, मिट्टी की जांच संभव न होने की अवस्था में सिंचित क्षेत्रों में 40-50 किग्रा. नाइट्रोजन, 20-30 किग्रा. फास्फोरस और 20 किग्रा. पोटाश/हेक्टेयर देनी चाहिए. वर्षा आधारित फसल में 20-25 किग्रा. नाइट्रोजन और 15 से 20 किग्रा. फास्फोरस/हेक्टेयर करें.

मुख्य तत्वों के अतिरिक्त 10 से 20 किग्रा./हेक्टेयर गंधक का उपयोग करने से तिल की उपज में वृद्धि की जा सकती है, जहां जिंक की कमी हो, वहां पर दो वर्ष में एक बार 25 किग्रा. जिंक सल्फेट/हेक्टेयर प्रयोग करें. लंबे समय के लिए सूखा पड़ने की अवस्था में खड़ी फसल में 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का छिड़काव करें.

मिट्टी जांच के आधार पर करें खाद और उर्वरक का प्रयोग

व्यावसायिक और बड़े क्षेत्र में तिल की खेती के लिए खाद और उर्वरक का प्रयोग मिट्टी जांच के आधार पर करें. भूमि कम उपजाऊ हो तो, फसल के अच्छे उत्पादन के लिए बुवाई से पूर्व 250 किलोग्राम जिप्सम का प्रयोग लाभकारी होता है. बुवाई के समय फास्फोरस विलेय बैक्टीरिया (पीएसबी) और एजोटोबैक्टर 1 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से लाभकारी होता है. तिल बुआई के पूर्व 250 किलोग्राम नीम की खली का प्रयोग लाभदायक होता है. तिल की भरपूर पैदावार के लिए वैज्ञानिक द्वारा सुझाई गई और संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग जरूरी है. मिट्टी की जांच संभव न होने की अवस्था में सिंचित क्षेत्रों में 40-50 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर देना चाहिए, लेकिन वर्षा आधारित फसल में 20-25 किलोग्राम नाइट्रोजन और 15-20 किलोग्राम फास्फोरस प्रति हेक्टेयर देना चाहिए.

खरपतवार प्रबंधन

यदि खरपतवार समय पर प्रबंधन नहीं किया गया तो पैदावार में भारी गिरावट आती है. खरपतवार की रोकथाम के लिए बुआई के 3-4 सप्ताह बाद निराई गुड़ाई कर खरपतवार निकालें. जहां पर प्रीएमरजेंस दवा के रूप में प्रयोग करना चाहते हैं वहां पर पेंडीमेथिलीन 30 प्रतिशत ईसी का 1.0 लीटर का सक्रिय मात्रा 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर फसल बुवाई के तुरंत बाद या 48 घंटे के अंदर करें.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements