31 मई तक होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी: मध्य प्रदेश
31 मई तक होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी
मध्य प्रदेश मे 31 मई तक रबी फ़सलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी ।होशंगाबाद जिले में गेहूं, चना, मसूर, सरसो की समर्थन मूल्य पर खरीदी 15 अप्रैल से की जायेगी। किसानगण अपनी उपज खरीदी केन्द्रो पर 31 मई तक ला सकेंगे। जिला अापूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जिले में किसानो की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम प्रात: 8 बजेक से रात्रि 8 बजे तक क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 7974201531 है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने जिले के किसानो से अपील की है कि वे कंट्रोल रूम पर उपार्जन संबंधी समस्याओं को बताकर समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।
Advertisement
Advertisement