किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराएं – कलेक्टर सिंगरौली
22 नवंबर 2025, सिंगरौली: किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराएं – कलेक्टर सिंगरौली – रबी सीजन में पर्याप्त मात्रा मे किसानों को उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराएं तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को विभागीय अधिकारी स्वयं रूचि लेकर निराकरण कराना सुनिश्चित करें । सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 6 विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में रबी फसल के लिए खाद बीज के उपलंब्धता की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को उनकी आवश्यकता अनुरूप खाद बीज उपलब्ध कराएं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाएं । वहीं धान उपार्जन केंद्रों के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि निर्धारित तिथि के अनुसार किसानों से धान उपार्जन करना सुनिश्चित करें । किसानों के लिए उपार्जन केंद्र पर सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करें । ठण्ड के दौरान केंद्र में छाया सहित अलाव की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, एसडीएम देवसर अखिलेश सिंह, एसडीएम माड़ा नंदन तिवारी, एसडीएम चितरंगी सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, कोषालय अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, सहायक संचालक उद्यानिकी एस.एल निमोरिया, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, डीपीसी आर.एल शुक्ला सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


