पाले से फसल को बचायें
भोपाल। प्रदेश के संचालक कृषि श्री मोहनलाल ने कहा है कि शीतलहर एवं तापमान की कमी को देखते हुए प्रदेश के किसानों को पाले से फसल बचाने के उपाय करने होंगे। प्रदेश में शत-प्रतिशत बोनी कर ली गई है। इस वर्ष 117.09 लाख हेक्टेयर में बोनी हुई है। संचालक ने बताया कि संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गये हंै कि वे मैदानी कार्यकर्ताओं और कृषकों को सूचित करने के लिये ग्रामीण स्तर पर डोंडी पिटवा कर तथा समाचार माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार कराएं। इसके साथ ही किसानों को फसलों पर नजर रखने के लिये प्रोत्साहित कर उचित सलाह दें।
मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से कम होने की संभावना बताई गई है। कुछ क्षेत्रों में तापमान 4 डिग्री से.ग्रे. से कम रह सकता है। तापमान में होने वाली इस गिरावट का असर फसलों पर पाले के रूप में होने की आशंका रहती है। आसमान साफ होने, हवा का बहाव कम होने के साथ तापमान में गिरावट से पाला पडऩे के संकेत मिलते हैं।