राज्य कृषि समाचार (State News)

आनुवांशिक रूप से संशोधित फसलें और खाद्य सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित

03 मार्च 2025, बड़वानी: आनुवांशिक रूप से संशोधित फसलें और खाद्य सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में प्राणीशास्त्र विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।

आयोजन के मुख्य वक्ता डॉ. डीके जैन, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र तलून जिला बड़वानी द्वारा शीर्षक ‘आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलें और खाद्य सुरक्षा ‘ पर जेनेटिकली मोडिफाइड फसलों जैसे बीटी कॉटन, गोल्डन राइस एवं बीटी बैंगन के बारे में बताया कि जेनेटिकली मोडिफाइड फसलों का उत्पादन बायोटेक्नोलॉजी के बिना संभव नहीं है। जेनेटिकली मोडिफाइड फसलों का उत्पादन अनुवांशिक स्तर पर फसलों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

मुख्य अतिथि डॉ. वीणा सत्य  ने कहा कि  जेनेटिकली मोडिफाइड  फसल  लेबोरेटरी तक सीमित  हैं । उन्हें उनके गुण व अवगुण के आधार पर  अध्ययन  कर ही बाजार में लाया जायेगा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त  बनाने  पर विज्ञान संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ. दिनेश वर्मा द्वारा जानकारी दी गई ।उक्त कार्यक्रम में पोस्टर निर्माण एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेता  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. पुष्पा चौहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जयराम बघेल, प्रो. अजय सोलंकी, डॉ. कल्पना सिसोदिया , प्रो.  अंजलि  मंडलोई, श्री सेवाराम सोलंकी, श्री कमल यादव, श्री जितेंद्र धनगर, श्री सुनील नरगावे, श्री हेमंत विश्वकर्मा एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.निर्मला मौर्य  ने किया  एवं आभार डॉ. करम सिंह बघेल ने व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement