जबलपुर संभाग में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के लिये उपार्जन
21 अक्टूबर 2020, जबलपुर। जबलपुर संभाग में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के लिये उपार्जन – मध्य प्रदेश शासन के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन की कार्यवाही के संबंध में प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये गये हैं। भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के लिये अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के धान, ज्वार एवं बाजरा का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार धान कॉमन 1868 रुपये प्रति क्विंटल, धान ग्रेड ए 1888 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार हाईब्रिड 2620 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार मालडंडी 2640 रुपये प्रति क्विंटल और बाजरा 2150 रुपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है। जबलपुर संभाग में धान के लिये उपार्जन का कार्य 16 नवंबर 2020 से 16 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। वहीं ज्वार एवं बाजरा के लिये उपार्जन की तिथि 16 नवंबर से 16 दिसम्बर 2020 तक की अवधि में किया जायेगा।
महत्वपूर्ण खबर : अमानक खाद, बीज बेचने वालो के विरूद्व करें सख्त कार्यवाही- कृषि उत्पादन आयुक्त