विदिशा में गेहूं उपार्जन की तैयारी बैठक संपन्न
20 जनवरी 2025, विदिशा: विदिशा में गेहूं उपार्जन की तैयारी बैठक संपन्न – विदिशा जिले में खरीफ उपार्जन विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं के उपार्जन हेतु किए जाने वाली तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य के लिए पंजीयन अवधि 20 जनवरी से 31 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित की गई हैे इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है I इस बैठक में पंजीयन व्यवस्था, निःशुल्क व सशुल्क, रबी उपार्जन की जानकारी, विगत वर्ष गेहूं पंजीयन की जानकारी ली गई।
बैठक में इस वर्ष प्रस्तावित पंजीयन केंद्रों की जानकारियां प्रस्तुत की गई, वहीं पंजीयन केन्द्र हेतु पात्र संस्थाओं के लिए निर्धारित मापदंड, चयन प्रक्रिया पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज, भूमि स्वामी पंजीयन की प्रक्रिया, सिकमी बटाईदार पंजीयन की प्रक्रिया, डाटा संशोधन मिलान की कार्यवाही, दावा आपत्तियां, भूमि का सत्यापन इत्यादि बिन्दुओं के अलावा उपार्जित फसलों के भुगतान हेतु बैंक खाता संकलन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के दायित्व, उपार्जन एजेंसी मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई के दायित्व इत्यादि की जानकारियां पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: