यूपी में रबी सीजन की तैयारियां तेज, 30 नवंबर तक किसानों को मिलेगा सब्सिडी वाला बीज
25 नवंबर 2025, भोपाल: यूपी में रबी सीजन की तैयारियां तेज, 30 नवंबर तक किसानों को मिलेगा सब्सिडी वाला बीज – उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन 2025–26 के लिए व्यापक तैयारी करते हुए किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने की बड़ी पहल शुरू की है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रबी फसलों की समयबद्ध बुवाई किसानों के लिए अधिक उत्पादन और बेहतर आय का सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को गुणवत्तापूर्ण, प्रमाणित बीज अनुदानित दरों पर उपलब्ध करा रही है, ताकि गेहूं, चना, मसूर, मटर और सरसों जैसी प्रमुख फसलों की पैदावार बढ़ाई जा सके।
समय पर बुवाई से बढ़ता है उत्पादन—लेट होने पर रोजाना नुकसान
कृषि मंत्री शाही ने शनिवार को बीज उपलब्धता और वितरण की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में प्रमाणित बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय आकलनों के अनुसार समय से की गई बुवाई से फसल बेहतर विकसित होती है और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
मंत्री ने चेताया कि गेहूं की देर से बुवाई करने पर प्रतिदिन उपज में कमी की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए किसान समय पर बुवाई कर अपनी मेहनत का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
30 नवंबर तक मिलेगा अनुदान पर बीज
किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शाही ने कहा कि योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि 30 नवंबर 2025 से पहले अपने नजदीकी सरकारी बीज बिक्री केंद्र से अनुदानित दरों पर बीज प्राप्त कर लें।
सरकार का मानना है कि समय पर बुवाई से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में नई ऊंचाइयों को भी छुएगा।
सरकार का बड़ा लक्ष्य—11.12 लाख क्विंटल बीज वितरण
रबी सीजन 2025–26 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 11.12 लाख क्विंटल बीज किसानों को सब्सिडी पर वितरित करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तोरिया, सरसों, राई और अलसी जैसी प्रमुख फसलें शामिल हैं।
अब तक 81% बीज उपलब्ध कराया जा चुका है, जबकि 69% बीज किसानों में बांटा भी जा चुका है।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, विशेष सचिव कृषि ओ.पी. वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, अपर निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) अनिल पाठक और संयुक्त निदेशक (उर्वरक) आशुतोष मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


