डॉ मृदुला बिल्लोरे ने इंदौर में अधिष्ठाता का पद ग्रहण किया
20 मार्च 2023, इंदौर: डॉ मृदुला बिल्लोरे ने इंदौर में अधिष्ठाता का पद ग्रहण किया – कुल सचिव, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ,ग्वालियर द्वारा परसों जारी आदेश के परिपालन में डॉ (श्रीमती ) मृदुला बिल्लोरे ने कृषि महाविद्यालय, इंदौर में अधिष्ठाता का पद ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि डॉ मृदुला बिल्लोरे मंदसौर से स्थानांतरित होकर आई हैं। जहाँ वे उद्यानिकी महाविद्यालय में अधिष्ठाता पद पर आसीन थीं।
राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय ,ग्वालियर द्वारा जारी उक्त आदेश में उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के रिक्त होने वाले अधिष्ठाता पद पर श्री आर एस चुण्डावत , प्राध्यापक ( सस्य विज्ञान ) को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रभारी अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है, जबकि इंदौर के पूर्व अधिष्ठाता डॉ एस के चौधरी को कृषि महाविद्यालय, इंदौर में ही उनके पूर्व पद प्राध्यापक ( सस्य विज्ञान ) पर पदस्थ किया गया है।
नवागत अधिष्ठाता डॉ मृदुला बिल्लोरे ने कृषक जगत को बताया कि उन्होंने इंदौर के कृषि महाविद्यालय में अधिष्ठाता का पद ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व 1994 – 2014 तक वे इसी महाविद्यालय में प्राध्यापक पद पर कार्य कर चुकी हैं। 2014 में जब उन्हें कृषि महाविद्यालय, खंडवा का अधिष्ठाता नियुक्त किया गया, तब उन्हें प्रदेश की पहली महिला अधिष्ठाता होने का गौरव हासिल हुआ था।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (18 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )