राज्य कृषि समाचार (State News)

बीज भण्डारण से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियां

06 मई 2025, सीहोर: बीज भण्डारण से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियां – इस समय आप गेहूं, चना, मसूर, तिवड़ा, सरसों आदि रबी फसलों की कटाई-गहाई के पश्चात पर्याप्त धूप में सुखाकर अगले वर्ष के लिए भण्डारण का कार्य कर रहे। बीजों का भण्डारण उचित तरीके से न हो तो 12 से 15 प्रतिशत तक बीज खराब हो जाते हैं। भण्डारित बीज में मुख्यत: पल्स बीटल, खपरा बीटल, घुन, अनाज की सुरसुरी, पतंगा, चपरा भृंग आदि का प्रकोप होता है। इसलिए भंडारण का उचित तरीका अपनाएं।

भण्डारण से पूर्व  की सावधानियां – कृषि वैज्ञानिक के अनुसार खलिहान, कटाई, गहाई, अनाज ढुलाई में उपयोग आने वाली ट्रॉलियों को अच्छी तरह साफ कर लें। भण्डारण पूर्व बीज को अच्छी तरह सुखा लें, दानों में नमी 10 प्रतिशत से अधिक न हो। भण्डार गृह की दीवारों, फर्श व छतों की साफ-सफाई कर दरारों को सीमेंट से भर दें। दीवारों पर तारकोल की पुताई करें। बीज भण्डारण के लिए नई बोरियों का उपयोग करें। पुरानी बोरियां लेनी पड़ें तो उन्हें 0.1 प्रतिशत मेलाथियान 50 ईसी के घोल में 10-15 मिनट तक भिगोकर छाया में सुखा लें।भण्डारण के लिए उपयुक्त कीटनाशक बीज व अनाज के भंडारण के लिए ईडीबी एम्प्यूल, एल्यूमीनियम फास्फाइड, ईडीसीटी का उपयोग करें। ईडीबी एम्प्यूल यह कपड़े की छोटी थैली, जिसमें कांच का एम्प्यूल अंदर कपड़े को सिलकर बंद किया हुआ होता है। यह प्रधूमन 3 मिली, 6 मिली एवं 10 मिली के एम्प्यूल में मिलता है। इसकी मात्रा साधारणतः 3 मिली प्रति क्विंटल बीज के लिए ली जाती है।

Advertisement
Advertisement

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार एल्यूमीनियम फास्फाइड यह छोटे पाउच में बाजार में उपलब्ध है, जो गैसगामी पैकेट में चूर्ण के रूप में रखा होता है। इसे ऊपर से गैस रोधी आवरण में बंद किया जाता है। उपयोग से पहले बाहरी आवरण को हटा लें और तुरंत ही अनाज के अंदर दबा दें।ईडीसी टी यह इथाईलीन डाई फ्लोराइड कार्बन टेट्राफ्लोराईड का आयतन के अनुपात में 1:3 का मिश्रण होता है। यह आधे लीटर, 1 लीटर व 5 लीटर की पैकिंग में मिलता है। इसका उपयोग अधिकतर बड़े भण्डार गृहों में किया जाता है। इसका उपयोग 30-40 किग्रा प्रति 100 घन मीटर के हिसाब से प्रधूमन के लिए उपयोग किया जाता है।भण्डारण पात्र ग्रामीण स्तर पर पाए जाने वाले परम्परागत भण्डार पात्र बांस की कोठी, मिट्टी की कोठी, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की कोठी, ड्रम, भूतल कोठी का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त पूसा बिन, पूसा कोठार, व पूसा घरेलू मैटल बिन का भी उपयोग कर सकते हैं।भण्डारण के समय बीज व अनाज की बोरियों को जमीन व दीवार से सटाकर न रखें।बीज व अनाज में भण्डारण के समय नीम की निम्बोली मिलाएं।भण्डार गृह की दीवार एवं दो बोरियों के ढेरों के बीच 30 सेमी का अंतर रखें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement